किशोरी के मौत की पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस
1 min read
बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद फ़ेंके गए किशोरी के शव की शिनाख्त शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। जिसके बाद कुर्सी पुलिस किशोरी की हत्या की पहेली सुलझाने में जुट गयी है। कुर्सी थाना के उमरा औद्यौगिक क्षेत्र स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह एक युवती का शव पड़ा मिला था। खून से लथपथ युवती के शव को देख कर कंपनी के श्रमिकों ने कुर्सी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उमरा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह, सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। आसपास लोगों की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस द्वारा सोसल मीडया और मुखबिरो की मदद ली गयी। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो महमूदाबाद निवासी परिजनों तक पहुंचने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हॉउस पहुँचे और किशोरी की शिनाख्त की। गौरतलब हो कि अज्ञात किशोरी गुलाबी कलर का सलवार सूट, एक दुपट्टा, स्टोल एक साथ में एक मास्क भी पास था। दुपट्टा व स्टोल गले में था। युवती के सिर और गले में धारदार हथियार से वार थे। दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी। युवती का चेहरा खून से लथपथ था। शनिवार को पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान इरम फातिमा पुत्री स्व नसीम अहमद निवासिनी इंदौरा वार्ड व कोतवाली महमूदाबाद जनपद सीतापुर के रूप में की की 12वीं की छात्रा है। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है I
किशोरी की हत्या, बनी पुलिस के लिये पहेली
जनपद से सटे सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद के मोहल्ला इंदौरा निवासी नसीम की पुत्री इरम फातिमा यहां पर कैसे पहुंची इन लोगों ने उसकी हत्या करके कुर्सी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में फेंक दिया। महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे यहां थाने पर इस नाम की कोई गुमशुदगी की तहरीर नहीं दर्ज है। कुर्सी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का भाई सुहैल खान पी डबल्यू डी में पिता कि जगह मृतक आश्रित के रूप में तैनात है। इरम के 25 तारीख से घर से तीन किमी दूर अपनी मौसी के यहां जाने के बाद से लापता होने की बात पर उन्होंने लोक लाज के भय से बात छुपाये जाने और सम्बन्धित थाने में तहरीर नहीं दिये जाने की आशंका जताते हुए हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश करने की बात कही।