महिलाओं के साथ छींटाकशी के विवाद में चली गोली
1 min read
अमेठी।जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खैरातपुर में शादी समारोह में महिलाओं के साथ छींटाकशी को हुए विवाद के दौरान चली गोली से एक व्यक्ति व तीन अन्य मारपीट से घायल हो गए।जिसमे एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।वही जगदीशपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव खैरातपुर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था।रात करीब साढ़े दस बजे विवाह की रस्में गाजे बाजे के साथ पूरी हो रही थी कि कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ छींटाकशी को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट होने लगी।आरोप है कि इस दौरान पिस्टल व अवैध तमंचे से चली गोली मोहम्मद शब्बीर पुत्र अब्दुल कादिर को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वही मारपीट के दौरान इसराइल पुत्र जमील मोहम्मद को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं ।वही रिजवान पुत्र हिदायत खां व मुंतशिर खां पुत्र आबिद खां को भी जख्मी हुए हैं।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शब्बीर को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष से मोहम्मद हस्सान की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इनसेट –
खैरातपुर गांव में शादी समारोह के आयोजन के दौरान हुए विवाद के चलते हुए घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ इला मारन जी पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार सिंह के साथ घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया ।इस दौरान एसपी इला मारन जी ने घटना से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए थानाध्यक्ष संदीप राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।