हमारी भी जिंदगी खोखे से शुरू हुई है -राज्यमंत्री
1 min readसीतापुर I
शहर के लाल कपड़ा कोठी के निकट दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नगर पालिका परिषद की टीम व कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया गया I जब इसकी जानकारी पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे I शहर कोतवाल तेज प्रताप सिंह से आशीष मिश्रा की नोकझोंक होने लगी I लेकिन अतिक्रमण पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई चलती रही I इसी बीच राकेश राठौर गुरु नगर विकास राज्यमंत्री और सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह मौके पर पहुंची I सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने बताया जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है ,उन्हें कुछ समय और दिया गया है वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें नहीं तो आगे फिर से कार्रवाई की जाएगी।
गुमटी टूटती देख मंत्री जी का दर्द छलका
कभी-कभी जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं, जो बीते दिनों को याद दिला देती है I आज कुछ ऐसा प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के साथ हुआ I जब शहर मे अतिक्रमण पर बुलडोजर गरज रहा था कि उसी समय मंत्री जी पहुंच गए I और अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा बुलडोजर को रोकवा दिया I जब पत्रकारों ने पूछा तो उनका दर्द छलक गया और कहा कि हम भी इन्हीं खोखे से निकले हैं I बताते चलें कि अतिक्रमण हटाया जा रहा था कि मंत्री राकेश राठौर गुरु मौके पर पहुंच कर कार्यवाही रोकने को कहा I जब वैकल्पिक व्यवस्था हो जाए दुकानदारों के लिए तभी अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए क्योंकि इनके रोजी रोटी का सवाल है I पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा बुलडोजर गरीबों पर नहीं बड़े बड़े माफियाओं के अवैध निर्माणों पर चलता है I
अमृता सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य कुछ समय के लिए टाल दिया गया है I दुकानदारों को अतिरिक्त और समय दिया जा रहा है I जिससे अपने अतिक्रमण को हटा लें I अतिक्रमण नहीं हटाते को पुनः कार्यवाही फिर शुरू होगी I