अधिवक्ता से बदसलूकी करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा
1 min readसुलतानपुर। अधिवक्ता से बदसलूकी करने वाले एसओ गोसाईगंज को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है I कल नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी, डीएम के हस्तक्षेप पर पुलिस महकमा हरकत में आया I कल अधिवक्ता उत्पीड़न के मुद्दे पर नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम रवीश गुप्ता को ज्ञापन देकर एसओ गोसाईंगंज व पुलिस द्वारा अध्यापकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था डीएम ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करने का भरोसा दिया था इसी का नतीजा हुआ कि एसओ गोसाईगंज को लाइन हाजिर कर दिया गया I जूनियर अधिवक्ता अली अफजल के अनुसार इस प्रकरण पर जब विरोध जुलूस के बात हुई तो बार अध्यक्ष एवं महासचिव ने मिलकर मुझ पर दबाव बनाकर विरोध जुलूस को स्थगित करवा दिया I लेकिन बार के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया और भीष्म पितामह की तरह इस मनमानी को सब देखते रहे I इस कृत्य से नाराज होकर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने पीड़ित अधिवक्ता के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की I इस प्रकरण का संज्ञान आने पर डीएम ने मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया I इस हस्तक्षेप से एसपी ने एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष गोसाईगंज को लाइन हाजिर कर दिया I वही राघवेंद्र सिंह को गोसाईगंज थानाध्यक्ष बना दिया गया तथा अनिल सिंह को कादीपुर का कोतवाल बनाया गया है I सूत्रों के मुताबिक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह जिले के एक माननीय के माध्यम मामले को मैनेज कराकर पद पर बना रहना चाहता था I लेकिन अधिवक्ताओं के विरोध के आगे टिक ना सका और उसे थानाध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी I