युग सृजेता समारोह श्रावस्ती के लिये अमेठी से 108 लोग रवाना
1 min read
अमेठी ।
युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्रावस्ती में 7, 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित युग सृजेता समारोह में शामिल होने के लिए अमेठी जनपद से 108 लोग आज रवाना हुए। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग दस हज़ार युवाओं के सम्मिलित होने की संभावना है। जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि महात्मा बुद्ध की तपस्थली श्रावस्ती में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अमेठी जनपद में रचनात्मक, सृजनात्मक और साधनात्मक आंदोलनों के माध्यम से विगत 6 माग से युवाओं को चिन्हित किया जा रहा था। सृजनशील युवाओं की खोज, प्रशिक्षण, संगठन तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में उन्हें संलग्न करने हेतु यह विराट आयोजन है।
परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण का सूत्र दिया था, उसी परिप्रेक्ष्य में पूरे देश मे युवा जागरण अभियान गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा० प्रणव पंड्या एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डा० चिन्मय पंड्या का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर परिव्राजक इंद्रदेव ने सभी युवाओं एवं कार्यकर्ताओं का तिलक कर उन्हें रवाना किया। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, इंडोरामा जगदीशपुर, गौरीगंज, जामों से अलग-अलग टोलियां रवाना हुई। सभी लोग 3 दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने के पश्चात 9 नवंबर को सायंकाल अमेठी लौटेंगे।