मेरे प्रति प्यार और विश्वास है,जिसे कभी कम नहीं होने दूँगा-शिवम द्विवेदी
1 min read
हरदोई।
हिंदू रक्षा दल के जिला मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी लोकप्रिय इंसान हैं।जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्री द्विवेदी जिन्होंने देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह की शुभकामनाएं प्रदेश की जनता को देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की थी।एक रिपोर्ट के अनुसार शिवम द्विवेदी के इस शुभकामना संदेश को 24 घंटे में 28006 लोगों ने देखा व पढ़ा जिसका आंकलन किया जाए तो प्रति सेकंड के हिसाब से एक सेकंड में इस सन्देश को 4 लोगों ने देखा।जब इस तरीके से लोग उनको देख रहे थे तो इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है कि शिवम द्विवेदी किस तरह लोगों की पसंद हैं आने वाले समय में श्री द्विवेदी की लोकप्रियता कितनी बढ़ेगी और कितने लोगों की पसंद बनेंगे। मीडिया से बात करते हुए शिवम द्विवेदी ने कहा कि ये सब मेरे प्रति अपनों का प्यार है और मेरे नाम पर लोगों का विश्वास है लोगों का अपने नाम से विश्वास कभी कम नहीं होने देंगे।