सिंगल यूज प्लास्टिक का न करे उपयोग-अराधना राज
1 min read
अमेठी। सहारा जीवन जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया साथ ही टीम के लोगों नेे
जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराने हेतु लोगों का आह्वान करते हुए संकल्प लिया गया।
दोनों संस्थानों की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत टीकर माफी के फौजशाह के मैदान में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि राष्ट्र की असली संपत्ति आप है राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करे। इसके बाद इस अभियान में शामिल पुलिस चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार,संतोष श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, विनय सिंह, अंजू पाल, सौरभ सिंह, शेरबहादुर सिंह, सुरेन्द्र कश्यप, शिवशरण गुप्ता, रमेश मिश्रा, रंजित पाल महेश पाल सतीश कोरी, पवन कुमार,अंश सिंह आयुष सिंह, आदि लोगो की मौजूदगी में टीकर माफी पुलिस चौकी से मुख्य मार्ग पर लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए बताया गया। इस दौरान मुख्य बाजार में स्थित प्रमुख दुकानों पर दुकानदार से प्लास्टिक की लगभग 5 किलो ग्राम थैली को जब्त करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान न दिए जाने की बात कही गई। अभियान के तहत लगभग 30 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक इकठ्ठा किया गया। अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।