जमकर हो रहा हरे पेड़ों का कटान, जिम्मेदार मौन
1 min readअमेठी। हरे पेड़ों की कटान वन विभाग व पुलिस विभाग के लिए कुटीर उद्योग साबित हो रहा है I लकड़ कट्टों वन विभाग व पुलिस विभाग के की तिकड़ी हरे पेड़ों के लिए आफत बन चुके हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार की मशीनरी बड़ी-बड़ी योजनाओं को चलाकर पर्यावरण बचाने के दुहाई दे रहे हैं वही यह तिकड़ी उन में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं पर्यावरण के लिए योजनाओं पर खर्च करने के बजाय सरकार को इन तिकड़ी पर ध्यान देने की आवश्यकता है जो हमारे हरे-भरे पर्यावरण को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मजे की बात है इसकी जानकारी छोटे से लेकर बड़े बड़े अधिकारियों तक होती है लेकिन इस तरह ध्यान इसलिए नहीं दिया जाता क्योंकि हरा पेड़ कमाई का जरिया बन चुका है बानगी के तौर पर
जिले के जगदीशपुर इलाके के देवकली चौराहे पर हरा आम का पेड का कटान चल रहा है। प्राथमिक पाठशाला के समीप पेड का कटान हो रहा है। सूत्रों की मानें तो विभाग के कार्मिक की मिलीभगत से अवैध कटान हो रहा है। वहीं पुलिस उपनिरीक्षक का कहना है कि वन विभाग शिकायत दर्ज करवाये कार्यवाही तत्काल होगी। शिथिलता के लिए वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार है। जबकि वन विभाग पुलिस को जिम्मेदार ठहराते है I जिससे बृक्षो का कटान हो रहा है। शिकायत पर अमल नही होता है ।जिससे हरियाली गायब हो रही है।
गौरतलब है कि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना बाजार शुकुल और अमेठी विधानसभा के थाना संग्रामपुर मे अवैध हरे बृक्ष कटान सबसे अधिक होता है। जिस पर अंकुश नही लग पा रहा। ग्रामीणो के साथ जनप्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक और वनाधिकारी से मांग उठाई है। ताकि अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लग सके ताकि पर्यावरण संरक्षण को खतरा ना हो। जीव जन्तु का संरक्षण के बन जरूरी है।