खेल मानव जीवन के अभिन्न अंग
1 min read
अमेठी। नवयुवक बुद्धाय विहार समिति मंगरा की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अमेठी और प्रतापगढ़ जिले की सोलह टीमें शामिल हुईं।न्यू जनता प्रतापगढ़ की टीम ने डुहिया प्रतापगढ को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक महाराजी प्रजापति के पुत्र और प्रतिनिधि अनुराग प्रजापति ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत मंगरा के प्रधान इमरान खान और गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट प्रियंका पाल ने किया।मरहूम अब्दुल सत्तार स्मारक स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की स्थानीय टीमों ने भी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया।
गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट प्रियंका के साथ सभी स्थानीय खेल प्रेमियों ने खेल मैदान मे खिलाडियों का उत्साह बढाया।व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह और ओम प्रकाश राव ने रेफरी का रोल किया।विनोद गौतम और हरिश्चंद्र सेक्रेटरी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति ने कहा कि खेल मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं।खेल प्रतियोगिताएं खिलाडियों के कौशल उन्नयन और कैरियर निर्माण में उल्लेख नीय भूमिका निभाती हैं।हम अपने पिता के पद चिन्हों पर आगे बढते हुए अमेठी विधानसभा के खिलाडियों और खेल प्रेमियों का हर सम्भव सहयोग कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान इमरान खान ने आयोजन समिति के काम की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत में अच्छे खेल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
जलालुद्दीन, मंगेश बौद्ध, विजय पाल,सत्यप्रकाश राव,अनिल कुमार, उत्तम चंद आदि ने खेल टीमों का स्वागत किया।जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, बी डी सी नागेन्द्र वर्मा,वरिष्ठ सपा नेता महावीर कश्यप, विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी श्रीनाथ यादव,अवनीश कुमार आदि ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।