भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर दिया दिवाली गिफ्ट
1 min readT20 विश्व कप मैच में भारत में शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया दीपावली के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को जीत का दीपावली गिफ्ट दिया स्वीट का सबसे बड़ा श्रेय विराट कोहली को जाता है जिन्होंने अपने तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तान की गेंदबाजी को हवा में उड़ाते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई है वही हार्दिक पांड्या ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार जीत की ओर अग्रसर किया पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 159 बनाए इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए और शान मसूद ने 42 बॉल में 52 रनों की नाबाद पारी खेली I भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप व हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए I भारत की पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही उसके मात्र 10 रन पर दोनों ओपनर आउट हो गए सेवर पहुंचते-पहुंचते 31 चार विकेट गिर चुके थे I उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए 113 रनों की साझेदारी की I जिसमें हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल पर 40 रन बनाए और विराट कोहली ने 53 बालों पर नाबाद 82 रन की विजई पारी खेली I इस तरह एशिया कप के हार का बदला भी ले लिया I
विराट की धीमी शुरुआत और तूफानी अंत ने दिलाई जीत
विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर एक यादगार पारी खेलते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच फंसे मैच स्कोर निकालते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई I भारत के अर्शदीप सिंह हार्दिक पांड्या हुआ मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी पर पाकिस्तान में 20 ओवर में 159 रन ही बना सके I जब भारत का स्कोर व्यक्ति पर 4 विकेट था सभी की निगाहें विराट कोहली पर गड़ी हुई थी विराट कोहली भी धीमी शुरुआत की 20 गेंदों में मात्र 11 रन बना पाए दर्शकों के मन में लगा कि क्या यह टीम को जिता पाएंगे I लेकिन महान बल्लेबाज महा नहीं होता है I ऐसे ही मौके पर उनके खेल में चमत्कारिक परिवर्तन होते हैं I यही हुआ भी जब विराट का बल्ला चला मानो तूफान आ गया और इसी तूफान में उड़ गई पाकिस्तानी गेंदबाजी I इस दौरान कोहली लगातार संघर्ष कर रहे थे और सही से टाइमिंग हासिल नहीं कर पा रहे थे I फिर 12वें ओवर में जैसे ही मोहम्मद नवाज के ओवर में पहले हार्दिक ने छक्का लगाया, विराट कोहली ने भी गियर बदल दिया और फिर यहां से सिर्फ कोहली-कोहली होता रहा I इसके बाद कोहली ने अगली 33 गेंदों में 71 रन कूट दिए और 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे I कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए और टीम को यादगार जीत दिलाकर वापस लौटे I विराट कोहली टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवी बार खेलते हुए चौथा अर्ध शतक लगाया I एक बार छोड़कर चार बार नाबाद पारी खेलने का अनोखा रिकार्ड भी है I