राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा अमेठी
1 min read
अमेठी I जिले को दूसरी बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिलने जा रहा है अभी पिछले साल ही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है I इस बार जनवरी में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है I जिसके लिए गौरीगंज विधानसभा के अंतर्गत स्थान का चुनाव करने के लिए भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश रावत साद जी और बी एस रावत राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ इंडिया ने कई जगहों का निरीक्षण किया अब इसमें से जो भी स्थान सर्व सुलभ होगा, वहीं पर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा I राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 24 प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे I
उपरोक्त स्थलीय निरीक्षण राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरीगंज के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी की मौजूदगी में किया गया I इस बारे में जब विधायक जी से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी जी की प्रेरणा से इस प्रतियोगिता का आयोजन गौरीगंज विधानसभा में किया जाएगा I इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के होने से क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा I हमारे अमेठी लोकसभा क्षेत्र के नवयुवकों का रुझान खेल की तरफ बढ़ेगा, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर अमेठी क्षेत्र का नाम रोशन होगा I
उपरोक्त स्थलीय निरीक्षण के समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश शर्मा और जिला पंचायत सदस्य उदय भान सिंह उर्फ बबलू सिंह प्रधान अजय द्विवेदी नीरज द्विवेदी सोनू तिवारी विद्यमान सहित काफी लोग मौजूद रहे I