दबंगों ने की दलित युवक की निर्मम पिटाई
1 min readअमेठी। कोतवाली अमेठी अन्तर्गत दलितों के साथ दबंगई और मारपीट की घटनाएं बढी हुई हैं।खेरौना की एक दलित महिला के साथ दबंगई की घटना लखनऊ से नयी दिल्ली तक सोशल मीडिया में सुर्खियों मे है। दो दिन पहले गोपालापुर गांव के पास एक दलित युवक को फोन पर बुलाकर चार लोगों ने बुरी तरह पीट दिया।पिटाई से दलित युवक की आंखो में गंभीर चोटे आई हैं।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेंगहा गांव का निवासी प्रदीप कोरी प्लम्बर का काम करता है। बीस अक्टूबर को सुबह लगभग दस बजे विशम्भरपुर के राम जी प्रजापति ने प्रदीप को काम दिलाने के बहाने गोपालपुर स्कूल के पास बुलाया और बिना किसी कारण के चार लोगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया।पिटाई के शिकार हुए युवक ने घटना के दिन दर्खास्त लेकर कोतवाली गया।आरोप है कि सिपाही सचिन प्रजापति ने पीड़ित की दर्खास्त लेकर फरार हो गया।शाम को कोतवाल ने पीड़ित से दूसरा प्रार्थना पत्र लेकर मारपीट और एस सी,एस टी की धाराओं के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।
उधर खेरौना की दलित महिला के साथ दबंगई की घटना सोशल मीडिया में सुर्खियों में है।बसपा के तमाम समर्थक इसे सोशल मीडिया पर उछालकर जिले की पुलिस और सरकार के काम पर सवाल दाग रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।दोषियों के विरुद्ध कडी़ कार्रवाई की जा रही है।