सोसाइटी का उद्देश्य: ऋण के लिए न करना पड़े इंतजार
1 min read
अमेठी I
बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड, गौरीगंज,अमेठी की आवश्यक बैठक धीरेंद्र प्रताप सिंह- सभापति/अध्यक्ष की अध्यक्षता में सोसाइटी कार्यालय में (कलेक्ट्रेट रोड) पर संपन्न हुई। बैठक में संचालक अतुल श्रीवास्तव ने प्रस्ताव रखा कि बोर्ड की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए, जिसमें सोसाइटी के विकास पर चर्चा- परिचर्चा होती रहे। संचालक अमृता जायसवाल ने सदस्यों को मिल सुविधाओं की सराहना किया।संचालक शशि सिंह ने प्रस्ताव रखा की सोसाइटी समिति की कार्यशैली व गतिविधियों का प्रचार – प्रसार सामान्य शिक्षकों तक होनी चाहिए जिससे शिक्षकों का जुड़ाव सोसाइटी से लगातार होता है। श्री राम सोनी ने सभी को मिलकर सोसाइटी के विकास में सहयोग देने की बात कही। जयराम कनौजिया- संचालक ने प्रस्ताव रखा कि जो भी सदस्य ऋण मांग करता है सोसाइटी उसे वगैर इंतजार किए हुए उसे ऋण का भुगतान कराया जाए। रसीद अहमद- उपसभापति ने प्रस्ताव रखा कि समिति की जो सदस्य संख्या 426 है,उसे अगली बैठक तक 1000 सदस्य होनी चाहिए।हम सब इसका संकल्प लें। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। संरक्षक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने सोसाइटी का दिन- प्रतिदिन विकास होता रहे जिससे समस्त शिक्षकों को लाभ मिल सके। दीपावली पर सभी को अपना आशीर्वाद शुभकामनाएं प्रेषित किया। सचिव- रमा कांत मौर्य ने सोसायटी के अब तक के गतिविधियों ,ऋण मांगकर्ताओं की संख्या और आय – व्यय पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सहायक सचिव शीतला सिंह ने सोसाइटी में कितना ऋण वितरित हो चुका है, कितना प्रतिमाह कटौती हो रही है ,और कितने सदस्यों ने अब तक ऋण प्राप्त किया है I इन सब का विस्तृत ब्योरा सभी उपस्थित बोर्ड के संचालक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह सभापति ने सम्मानित संचालकों के प्रस्तावों का स्वागत किया, और सभी प्रस्तावों पर मूर्ति रूप देने की बात कही I सभी ब्लॉकों में कैंप लगातार सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु विश्वास दिलाते हुए कहा समिति के विकास हेतु निरंतर प्रत्येक पल पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से तत्पर रहूंगा। और सबका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। बैठक में सुनील सिंह – संचालक व राम कुमार सिंह- संचालक भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अतुल श्रीवास्तव संचालक ने किया