सांसद के नाम का प्रयोग करना, युवक को पड़ा महंगा
1 min read
अमेठी I युवक द्वारा अपने मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर पर स्मृति ईरानी का नाम सेव करना महंगा पड़ गया l भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है I जांच में पाया गया कि आरोपी युवक भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है और उसकी कई तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ की सामने आई है I मिली जानकारी के मुताबिक मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियावा गांव निवासी राहुल दुबे नामक युवक ने पिछले कई दिनों से अपने मोबाइल का नंबर में मिनिस्टर दिल्ली स्मृति ईरानी के नाम से ट्रूकॉलर पर सेव किया था I राहुल जब किसी को फोन करता था तो सामने वाले मोबाइल पर मिनिस्टर दिल्ली स्मृति ईरानी लिखकर आता था I इसी युवक द्वारा बेजा इस्तेमाल करने की शिकायत आयी I जब ये बात भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र को पता चला तो उन्होंने मुंशीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी ,जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल को 419, 420 और 501 भा0द0सं0 की धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया I बाद में धारा 151 के तहत चालान किया, जिसके बाद युवक को अमेठी तहसील से जमानत मिल गई है I बताया जा रहा है कि युवक राहुल दुबे भाजपा का पुराना कार्यकर्ता है I राहुल की कई तस्वीरें स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ ही प्रदेश स्तरीय भाजपा नेता और कई मंत्रियों के साथ हैं I