दीपावली पर दर्दनाक हादसा, चाचा की मौत, भतीजा घायल
1 min read
LOKDASTAK
दीपावली पर्व के अवसर पर जहां एक तरफ लोग हंसी खुशी पर्व मनाने की तैयारी कर रहे हैं I वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे में चाचा की मौत व भतीजे के घायल होने की खबर से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में शोक की लहर फैल गई I घटना जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र की है I धान काटने की मशीन से बाइक सवार के टकराने से चाचा की मौत हो गई है I वहीं घायल भतीजे का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की बीतीरात मिश्री पुरवा गांव निवासी रामसिंह यादव अपने भतीजे अंश के साथ बाइक से उमापुर के लिए निकले थे वह जैसे ही ग्राम पुरेशिवा बुढ़वा बाबा मार्ग के निकट पहुंचे तभी उनकी बाइक आगे जा रही धान काटने वाली मशीन में जोरदार टक्कर हो गई I जिसमें बाइक पर सवार चाचा भतीजे गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की ग्रामीणों ने बाबाबाज़ार पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए अपनी सरकारी गाड़ी से सीएचसी मवई पहुंचाया।जहाँ घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर लखनऊ में चाचा की मौत हो गई और भतीजे का इलाज चल रहा है।मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
इस सम्बंध में बाबाबाज़ार थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम मिश्री तिवारीपुर गांव निवासी राम सिंह यादव पुत्र सत्यनाम यादव 22 अपने भतीजे अंश के साथ बाइक से जा रहे थे जिनका उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर ग्राम पूरेशिवा बुढ़वा बाबा के निकट धान काटने वाली मशीन में टकराने से दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजा गया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां रामसिंह यादव पुत्र सत्यनाम यादव 22 वर्ष की मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल भतीजे अंश का इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि धान काटने वाली मशीन को कब्जे में लेलिया गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने विधिक कार्यवाही की जाएगी।