संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
1 min readसुल्तानपुर I जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में परिजन पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं I वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नगर कोतवाली के बघराजपुर मोहल्ले का है , यहीं पर रेलवे क्रासिंग के इसी मोहल्ले के रहने वाले दीपक नाम के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। आस पास के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही रिपोर्ट के आधार ओर कार्यवाही की बात कह रही है। वहीं मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनकी माने तो आज भोर में वो घर से निकला हुआ था। जिसके बाद सुबह घूमने वालों ने उन्हें जानकारी दी। मृतक के पिता विजय की माने तो मोहल्ले में रहने वालों से दीपक की दुश्मनी थी। उन्ही लोगों ने उसे जेल भिजवा दिया था। अभी जुलाई माह में वो जमानत पर छूटा हुआ था।
बोले- अपर पुलिस अधीक्षक
इस संबंध मेंं अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव नेे कहा डायल 112 पुलिस द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े शव को लाया गया I जिसकी पहचान दीपक कुमार के नाम से हुई है I शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ,जो भी कारण होगा उसकेेेेे अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी I