न्याय की आस में एसपी की दरबार में पहुंचा दलित युवक
1 min readअमेठी I
न्याय की आस में दलित युवक पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट में घायल हुआ था I विगत दिवस मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में न्याय न मिलता देख दलित युवक आखिरकार पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंच गया है। जहां से उसे न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। कोतवाली मुंशीगंज के पूरे लोकई मजरे सरुवावा वासी अजय कुमार कोरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि दस अक्टूबर रात्रि 9 बजकर 20 मिनट पर दुर्गा पंडाल की प्रतिमा को लेकर समिति के सदस्यों के साथ मूर्ति विसर्जन हेतु सरुवावा नदी को ओर जा रहा था। गांव के बीच में मूर्ति पहुंचने पर ग्राम सभा के अंकित सिंह, पोएं उर्फ सतीश, टोनी, राजकुमार दुबे अपने पांच अन्य अज्ञात साथियों के साथ भीड़ में घुसकर जबरिया नाचने लगे। जब मना किया तब एकराय होकर मुझे और मेरे भाई को मारने पीटने लगे। जिससे मेरा भाई बेहोश हो गया, और कपड़े फट गए। और इस दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहने लगे कि हमको रोकने की तुम्हारी कैसे हिम्मत हुई। अगर थाने में शिकायत करने गए तो जान से मार देंगे। पीड़ित घटना की तहरीर कोतवाली मुंशीगंज में दी लेकिन कोतवाली पुलिस उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की, अंतोगत्वा वह थक हारकर न्याय पाने की आस में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मामले में जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।