स्मृति इरानी ने दीपावली पर भेजे उपहार
1 min read
अमेठी I
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अमेठी की गरीब महिलाओं को दीपावली के गिफ्ट के तौर पर 10 हज़ार साड़ियों के साथ ही दीये और धूप-बत्ती की खेप के साथ अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता को अमेठी भेजा है I बुधवार को इसकी शुरुआत भी हो गई I उनकी प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने उत्थान सेवा संस्थान के सुधांशु शर्मा, विजय कुमार के साथ भाजपा युवा मोर्चा, किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षों क्रमश: विषुव मिश्र, राजू सिंह,आशा बाजपेयी को उपहार स्वरूप आयी सामग्री को सुपुर्द किया I जोकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को इन के माध्यम से वितरित किया जाएगा I
सियासी रिश्तों में बंधी अमेठी
अमेठी की सियासत की धुरी रिश्ते से अवश्य जुड़ी रही I जो भी यहां राजनीति करने आया अमेठी वासियों से रिश्ते बनाने आगे रहे, यहां की जनता ने दिल से इन रिश्तों को स्वीकार कर लिया I भले वे वोट के नाम पर ठगने का कार्य किया हो I इतना तो था कि अपनी किस्मत भले न चमकी हो आने वालों की किस्मत जरूर अमेठी ने चमका दिया I इसी कड़ी में 2014 में स्मृति ईरानी भाजपा प्रत्याशी के रूप में अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आई I 2014 का चुनाव भले ही जीत ना पाई लेकिन हारने के बाद जब वह पुनः वापस हुई और अमेठी से जुड़े रहने का फैसला लिया जनता ने उन्हें हाथों-हाथ लेने का काम किया और उन्हें दीदी का नाम दिया और इसका प्रतिफल यह मिला कि 2019 में जनता ने इन्हें लोकसभा पहुंचाने का काम किया और गांधी परिवार के वर्चस्व को तोड़ दिया I
अमेठी से स्मृति ने निभाया रिश्ते का फर्ज
स्मृति ईरानी ने भी दीदी का फर्ज निभाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं की है I उन्होंने 2015 में 25 हजार महिलाओं का बीमा कराया I 2018 में हज़ारों साड़ियां गरीब महिलाओं को बांटी गई थी I जब करोना काल आया तभी उन्होंने अमेठी की जनता का हाल लिया , हर संभव मदद किया I मास्क,सैनिटाइजर, ऑक्सीजन,राहत सामग्री जैसी तमाम व्यवस्थाएं उन्होंने इस संक्रमण काल में दिया I होली दीपावली नवरात्र जैसे त्योहारों पर स्मृति ईरानी अमेठी के जनता से अपने को जोड़ने का प्रयास करती रहती हैं यह उपहार भी उसी के तहत एक कड़ी है I विजय गुप्ता के साथ ही अमेठी के प्रभारी भाजपा नेता संजय राय एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के विधायक पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी ,पूर्व विधायक गौरीगंज तेजभान सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नेता इस काम में जुटे हुए है I
0
प्रतिनिधि विजय गुप्ता :अमेठी से दीदी ने निभाया पारिवारिक रिश्ता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी अमेठी में राजनैतिक नहीं बल्कि परिवार का रिश्ता रखती हैं और हमेशा उन्होंने परिवार के रिश्ते को निभाने का प्रयास किया है I दीदी अमेठी में रहे या अमेठी से बाहर वह हमेशा अमेठी और अमेठी परिवार के विषय में सोचती रहती हैं I यहां का सुख-दुख अपना सुख-दुख समझती है I उन्होंने अमेठी पर आते किसी भी संकट को दूर करने के लिए कभी अपनी जान की परवाह भी नहीं की, यह हम सब ने कोरोना महामारी के दौरान देखा है I श्री गुप्ता ने बताया कि अमेठी लोकसभा की गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण का कार्य चल रहा है ।