देश को आगे लाने का संकल्प लें युवा – स्मृति इरानी
1 min read
अमेठी I
विकसित भारत का लक्ष्य थीम पर आधारित विषय पर जिला युवा उत्सव-२२का शुभारम्भ नेहरू युवा केंद्र अमेठी के तत्वावधान में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।
जिला युवा उत्सव का वर्चुअल उद्घाटन सांसद स्मृति ईरानी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि वैश्विक पटल पर देश को आगे लाने का संकल्प लें युवा, इसके लिए उन्होंने अमेठी के युवाओं का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक तेजभान सिंह ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उत्प्रेरित किया। अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि क्रान्ति एवं परिवर्तन युवाओं की देन है। अध्यक्षता करते हुए पं जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कहा कि हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि देश – दुनिया में युवाओं की सर्वाधिक जनसंख्या भारत की है।
जिला युवा उत्सव में चित्रकला, कविता लेखन,भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक एवं युवा संवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
दूसरे सत्र के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एम एल सी शैलेन्द्र सिंह द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल सिंह को प्रथम, शिवम् दूसरे और मुस्कान को तीसरा स्थान मिला। कविता लेखन में आत्मिका को प्रथम, ज्योति को दूसरा एवं सविता को तीसरा स्थान हासिल हुआ।भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा सोनी को प्रथम, तनू शर्मा को दूसरा एवं प्रवीण पाण्डेय को तृतीय स्थान मिला। मोबाइल फोटोग्राफी में अवन्तिका सिंह को प्रथम,महक शर्मा को दूसरा एवंअन्जू पाल को तीसरा स्थान मिला। युवा संवाद में दिव्यांशी तिवारी को प्रथम,अजीमा को दूसरा जानकी देवी को तीसरा स्थान एवं करुणा शंकर उपाध्यक्ष को चौथा स्थान मिला।विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिला युवा उत्सव में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अधिकारी सुरजीत सिंह, डॉ धनंजय सिंह, डॉ अंगद सिंह, डॉ बृजेश सिंह, डॉ एस के सिंह , चिंता मणि मिश्र,डॉ फूलकली, रुचि सिंह,डॉ भगवती थीटे,पवन कुमार वर्मा, डॉ रमेश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार सिंह, विकास शुक्ल, विवेक मिश्र, रोली सिंह, शिवशंकर यादव, प्रज्ञेश श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह, डॉ शिवेंद्र कुमार मौर्य आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।