26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I
थाना शिवरतनगंज पुलिस ने नशामुक्त अभियान के तहत एक सौ साठ ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ पूर्व से भी चौदह मुकदमे दर्ज हैं को रविवार की सुबह थानाक्षेत्र के रुकुनपुर जुगराजपुर मोड से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी लाल तिवारी निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज के रूप में हुई है। हिष्ट्रीसीटर अपराधी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विक्रय के विरुद्व रविवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक महेंद्र कुमार सरोज मय हमराही सिपाही शिशिर, व अर्पित पटेल द्वारा नहर पुलिया रुकुनपुर के पास जुगराजपुर मोड से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक सौ साथ ग्राम स्मैक बरामद हुई है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।