पी0ई0टी0 की परीक्षा सकुशल संपन्न
1 min read
अमेठी I
जिले में पी0ई0टी0(PET) की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई I पी0ई0टी0 की परीक्षा जनपद अमेठी में 15 व 16 अक्टूबर को 9 परीक्षा केंद्रों क्रमश: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज, श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, उमा राजकीय इंटर कॉलेज जामों, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में प्रथम व द्वितीय पालियों में परीक्षा आयोजित की गई I जिले में प्रयागराज अंबेडकरनगर फैजाबाद सहित अन्य जनपदों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी Iजिसमें 19296 अभ्यर्थी सम्मिलित होने थे प्रत्येक पाली में 4824 अभ्यर्थी परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी थी I दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई I प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली अपराहन् 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 3 जोनल, 5 सेक्टर तथा 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए I संपूर्ण परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी नामित किया गया । लेकिन काफी संख्या में इस परीक्षा से अनुपस्थित भी रहे I परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई I अगर बात की जाए नकल विहीन परीक्षा तो इसे रोकने के लिए प्रशासन ने भरपूर व्यवस्था की थी लेकिन इसमें सेंध लगाते हुए पहले दिन की पहली ही पाली में जिले के आरआरपीजी कॉलेज में दो मुन्ना भाई को पुलिस द्वारा पकड़ा गया I इसके बाद कहीं दोबारा इस तरह की सूचना प्राप्त नहीं हुई I जिला परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम अजीत प्रताप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए परीक्षा पर नजर रखे हुए थे I परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली I