योगी सरकार का अहम फैसला, मिलेगा चार लाख मुआवजा
1 min readलखनऊ I
यूपी में सांड और नीलगाय के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजन को अब चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को आपदा की घटनाओं की सूची में शामिल किया है। यूपी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के जरिये राज्य आपदा की सूची में यह नई प्रविष्टि की गयी है। इस सप्ताह के अंत में जारी अधिसूचना में सांड और नीलगाय के हमले के कारण हुई मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है। अब तक बेमौसमी अत्यधिक बारिश, आकाशीय बिजली गिरने, तूफान, लू, नौका दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर की सफाई के दौरान मौत, गैस के उत्सर्जन, बोरवेल में गिरने, मानव-पशु संघर्ष और कुएं में डूबने से हुई मौतों को इस सूची में शामिल किया गया था। नदी, झील, तालाब, नहर, खाई और झरने को पहले ही राज्य आपदा (राज्य आपदा) के रूप में वर्गीकृत किया जा चुका है I बताते चलें कि विगत विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषणा की गई थी कि इस तरह की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही गई थी I उस समय योगी जी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी I लेकिन छः महीने से भी ज्यादा समय बीत गया है I लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है I और छुट्टा पशुओं का खेत से लेकर सड़कों तक आतंक जारी है I न कितनों ने अपनी जान दे दी है I अब सरकार इस समस्या पर ध्यान दिया है I और छुट्टा पशुओं से जान गंवाने वाले को मुआवजा देने का प्रावधान पास योगी सरकार द्वारा किया गया है I लेकिन लोगों का कहना है कि फैसला ठीक है I लेकिन सरकार को इसकी समुचित व्यवस्था करनी चाहिए I जिससे इस तरह के हादसे ही नहीं हो I और लोगों को जान न गंवानी पड़े I