छात्रा ने प्रतियोगिता जीतकर बढ़ाया अमेठी का मान
1 min read
अमेठी। सोमवार को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्बारा आयोजित कॉस कंट्री प्रतियोगिता माँ शारदा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय चिंखड़ी हैरिंग्टनगंज अयोध्या में आयोजन किया गया| जिसमे अमेठी के राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी.जी. महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अन्नू पाल ने कॉस कंट्री रेस में प्रतिभाग किया | जिसमें 10 कि. मी. की दौड़ 0:39.20 समय में पूर्ण कर तृतीय स्थान प्राप्त किया | कालेज के प्रशिक्षक रमाशंकर मिश्रा का अतुलनीय योगदान रहा | इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 संगीता सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।