नशा मुक्ति रैली व वृक्षारोपण के साथ पुर्णाहुति सम्पन्न
1 min readअमेठी।
सोमवार को नशा मुक्ति रैली, वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पांच पालियों में सैकड़ों परिजनों द्वारा आहुति देकर ग्रामोत्कर्ष पंच कुण्डीय गायत्री का श्री रामनारायण इण्टर कॉलेज रामदैपुर अमेठी में समापन हुआ। यह कार्यक्रम शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राकेश प्रताप सिंह, सुशील शर्मा, दिग्विजय तिवारी,सत्यम पाण्डेय की टोली ने गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संयोजकत्व में सम्पन्न कराया। अनेक युवाओं ने नशामुक्ति रैली में प्रतिभाग करते हुए नशा मुक्ति का संकल्प लिया तथा कई युवाओं ने नशा छोड़ने का भी संकल्प लिया। समाज सुधार गायत्री परिवार का प्रमुख उद्देश्य है, गायत्री महायज्ञ के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के संदेश के साथ वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संवर्द्धन का संदेश दिया।
यज्ञोपरान्त आयोजित गोष्ठी में जिला समन्वयक डॉ त्रिवेणी सिंह ने रामदैपुर न्याय पंचायत में गायत्री परिवार के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए समरजीत सिंह के नेतृत्व में २४ सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें इन्द्र देव पाठक, ईश्वर लाल शुक्ला,जगनारायण शुक्ला, सूर्य नारायण मिश्र, जयप्रकाश पाठक, दिवाकर सिंह, अखिलेश कुमार शुक्ला, अरविन्द मिश्र, वेदपति मिश्र, जयप्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्र, रमाशंकर शुक्ला, रवीन्द्र नाथ शुक्ला, राहुल सिंह, मीना सिंह आदि प्रमुख हैं।
इसके पूर्व रविवार की रात भव्य गायत्री दीपयज्ञ का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों दीपकों के प्रकाश में संगीत टोली द्वारा जय महाकाल गीत ने पूरे माहौल को आस्था व भाक्ति से सराबोर कर दिया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष उल्लेखनीय उपस्थिति ओम प्रकाश मिश्र उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ, जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी,डा अंगद सिंह निशीथ, राजेन्द्र सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन अमेठी, रंजन तिवारी आदि की रही।
कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक डा० सत्यदेव मिश्र एवं रमाशंकर पाठक ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।