मुलायम पर की गई अभद्र टिप्पणी से भड़के सपाई
1 min readअमेठी I
विगत दिवस समाजवादी पार्टी के संरक्षक, संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री का इलाज के दौरान मेदांता में निधन हो गया था। जिससे पूरे देश प्रदेश में पार्टी के समर्थको के अलावा समाजवादी विचारधारा के लोगों के बीच शोक की लहर फैल गई। जिसका उदाहरण नेताजी के अन्तिम संस्कार पर सैफई में देखने को मिला, अथाह रूप से उमड़ा जनसैलाब तथा विभिन्न पार्टियों के नेतागण की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी हैं कि किस कदर धरतीपुत्र के चाहने वाले हैं। सोशल साइट्स पर भी नेताजी के शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला पूरी तरह से छाए रहा। वही कुछ लोग नेताजी को लेकर तरह तरह की अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। जो कि अशोभनीय और निंदनीय है। फेसबुक पर अमेठी जनपद के लवलेश तिवारी उर्फ पिंटू ने ओनेक नामक आई डी से नेताजी पर अभद्र व असम्मानजनक टिप्पणी की, जिसके वायरल होते ही जिले के सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। मामला निवर्तमान जिलाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही पार्टी के पदाधिकारियों के संग पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर पोस्ट को डिलीट करने तथा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जिला मीडिया प्रभारी राम केवल यादव, नगर अध्यक्ष राम शंकर, जिया लाल फौजी, अनिल कुमार, राकेश कौहार आदि मौजूद रहे।