एसडीएम एवं सीओ की सूझबूझ ने सुलझा दिया 13 साल पुराना विवाद
1 min readअमेठी। एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ लल्लन सिंह के साथ संयुक्त टीम ने रविवार को गंगा गंज वार्ड न 10 में एक तेरह साल पुराने मकान के विवाद का निस्तारण किया।स्थलीय निरीक्षण के दौरान कोतवाली पुलिस की ओर से की गई ज्यादती सामने आई।
गंगागंज मुहल्ले में दो चौरसिया परिवारों के बीच मकान की जमीन पर कब्जे दारी का एक मुकदमा फरवरी 2009 से चल रहा था। छ: अक्टूबर को सिविल कोर्ट का निर्णय आने के बाद एक परिवार ने मकान का निर्माण शुरू किया।आरोप है कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष से प्रभावित होकर बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के काम रोक दिया।पीड़ित पक्ष ने शनिवार को एस डी एम और सी ओ से शिकायत की थी। सी ओ ने मामले को संज्ञान मे लिया और एस डी एम को साथ लेकर रविवार को मौके पर गये। एस डी एम ने जमीन और मकान के पेपर देखे।अदालत के आदेश के परीक्षण के बाद एसडीएम ने फरियादी को मकान का निर्माण शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। टीम में राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल और सिपाही मौजूद रहे।