14 लाभार्थी माटी कला उद्योग में दिखाएंगे हुनर
1 min read
अमेठी।खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चलित चाक (माटीकला टूल किट्स) के चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को विकास भवन सभागार में पूर्वान्ह् 12 बजे से 14 लाभार्थियों का माटीकला कामगारों का साक्षात्कार निःशुल्क टूलकिट वितरण हेतु विकास भवन सभागार अमेठी में सम्पन्न हुआ। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु 40 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये, 14 लाभार्थियों का चयन समिति द्वारा किया गया। उक्त चयन समिति में अयोध्या मण्डल अयोध्या के परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी उपस्थित रहे।