एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार
1 min readअमेठी।
सभ्य समाज में अनेक ऐसे कृत्य सामने आ रहे हैं ,जिनसे मानवता को शर्मसार कर दिया है I इस सभ्य समाज के बीच अनेक मानव रूपी भेड़ियों को जोकि छिपे हुए हैं I आए दिन इनके कुकृत्य से समाज को लज्जित होना पड़ता है I इसी तरह एक हवस का भूखा भेड़िये का शिकार एक बच्ची बन गई है I घटना अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बच्ची से बलात्कार के प्रयास के आरोप में 20 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी (जामो) अखिलेश गुप्ता ने बताया कि पांच वर्षीय बच्ची के पिता द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, घटना नौ अक्टूबर को हुई I पीड़ित के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।गुप्ता ने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।