समाज से अंधता निवारण केवल सामाजिक जागरूकता से ही संभव
1 min readमथुरा। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नवोज्ज्वल फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीराजाराम माथुर वैश्य पंचायती धर्मशाला, फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वृन्दावन स्थित सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय बीएचआरसी – डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टेन राजीव मिश्रा ने उपस्थित वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व दृष्टि दिवस प्रति वर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार को मनाया जाता है। विश्व दृष्टि दिवस 2022 की विषय वस्तु पिछले वर्ष की भांति ‘अपनी आँखों से प्यार’ रखी गयी है। उन्होंने अपने सम्बोधन में नागरिकों से समाज में नेत्र रोग और उनके उपचार के विषय में जागरूकता फ़ैलाने का आग्रह किया।
नवोज्वल फाउंडेशन के अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल, एडवोकेट ने कहा कि वृन्दावन स्थित डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट, दिल्ली स्थित डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की एक शाखा है। जो कि वृन्दावन में सन 2014 से कार्यरत है।पिछले आठ वर्षों में संस्था में लगभग 25000 निःशुल्क नेत्र सर्जरी की गयी हैं।संस्था का उद्देश्य समाज से उपचार योग्य अंधता का निवारण करना है।इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर नेत्र परीक्षण किया जा रहा है।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रमा शंकर सिंह ने नेत्र रोगों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही यह सलाह दी कि नेत्र सम्बन्धी रोग की स्थित में जितना जल्दी हो सके नेत्र चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए। ताकि समय रहते उचित उपचार हो सके।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों के आलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति व समाज सेवक उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का सञ्चालन विष्णु कुमार शर्मा ने किया।