अराजक तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पांच अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से दो बाल अपचारी हैं I जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 359/22 धारा 147,148,323,504,506,295ए,153ए भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त अबुतराब उर्फ शाहदाब पुत्र आलम उम्र करीब 20 वर्ष, टीपू सुल्तान पुत्र मो0 अहमद उम्र करीब 30 वर्ष, बब्बू उर्फ हफीजुर्रहमान पुत्र भुसान उर्फ मोइनुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण गाईमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी एवं 02 बाल अपचारी को गाईमऊ से हाईवे की ओर जाने वाली सड़क से समय करीब 10:50 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आइए जाने क्या था मामला-:
मोहम्मद साहब की याद में बारह रवि अव्वल (बारावफ़ात) का पर्व के दौरान जगदीशपुर में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया था I थाना जगदीशपुर में जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे कुछ लोगों ने गायीमऊ गांव में मंदिर के सामने पटाखे फोड़ने लगे जिसका वहां मौजूद अन्य संप्रदाय के लोगों ने रोका तो उनसे गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज दिया I जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गांव में फोर्स तैनात कर दी I और दर्जनभर अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था इसी मामले में उक्त गिरफ्तारियां हो रही हैं I