हर दिन हर घर आयुर्वेद, भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन
1 min read
अमेठी I आयुष विभाग द्वारा सप्तम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जनपद स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत रिसोर्ट सेंटर गौरीगंज में किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं पात्र होंगे, प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम तीन छात्र अनुमन्य होंगे, प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को भाषण हेतु 3 मिनट का समय दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त प्रतियोगिता के संबंध में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में जानकारी देने तथा कार्यक्रम में छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने को कहा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने भाषण प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।