पंचतत्व में विलीन हुए धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव
1 min readसैफई I
मुलायम सिंह यादव का आज सैफई में भारी जनसैलाब के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है I करीब चार बजे उन्हें उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी I इससे पूर्व अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई स्थित आवास से सैफई महोत्सव पंडाल में बनाए गए मंच पर उनका पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार से पहले की विधियां कीं। अखिलेश ने नम आखों से पिता को गंगा जल से आखिरी बार स्नान कराया। इसके बाद नेताजी का पार्थिव शरीर मेला मंच से दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। जहाँ विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया I उनके अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले प्रमुख रूप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शरद पवार, बाबा रामदेव, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल ,जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी, मलिकार्जुन खरगे, प्रमोद तिवारी, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, वरुण गांधी शामिल हुए I
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि
मुलायम सिंह को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। उन्हें सदन में कभी इस बात की चिंता नहीं रहती थी कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष को कहां बैठना है? राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।