Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

AMETHI UPDATE : शीतलहर (cold wave) के बीच राहत कार्य, राज्यमंत्री ने किया कंबल वितरण

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता 

अमेठी, उप्र ।

शीत लहर से राहत के लिए तिलोई तहसील सभागार में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सात सौ जरूरत मंद गरीबों को कम्बल वितरित किए।तहसील सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने कहा कि शासन प्रशासन के साथ ही हम सब लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आसपास के ग़रीब परिवारों की मदद करें और ठण्ड से निजात दिलाने में गरीबों के मददगार बनें।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिये तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।उन्होंने कहा कि ठण्ड से गरीबों को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिये प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों बुजुर्गो और जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किया जाता है और इस नेक कार्य में हर शख्स को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये।

उपजिलाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सात सौ गरीबों को कम्बल वितरित किया गया है। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि शासन द्वारा तहसील तिलोई को आवंटित कम्बल हल्का लेखपालों द्वारा गांव के गरीब परिवारों तक पहुंचाया गया है।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार अमीषा यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पंकज अवस्थी,मनोज गुप्ता तथा बड़ी संख्या में लेखपाल व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे अटल जी – मयंकेश्वर

प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के मुख्य आतिथ्य में तिलोई विधानसभा का अटल स्मृति सम्मेलन में तिलोई ब्लाक सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे।श्रद्धेय अटल जी ने मूल्यों और विचारधारा पर आधारित राजनीति के माध्यम से विकास व सुशासन की नींव रखी , वह राष्ट्र को सर्वोपरि मानते थे।

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की आज हम सब 101वीं जन्म-जयंती सुशासन दिवस के रूप में बना रहे हैं। उन्होंने अटल रहते हुए अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पाँच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश घोषित कर दिया।

इस कदम से उन्होंने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया देश के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत कर गांव को शहरों से जोड़ने का कार्य किया और अर्थव्यवस्था को उच्च स्तर पर ले जाने का कार्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी जैसा निर्विवाद व्यक्तित्व का नेता कभी कभी जन्म लेता है।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित,जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, भागीरथी मौर्य , मनोज जायसवाल जिला मंत्री नीलम भारती,मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर मॉडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, सत्यनारायण सिंह, चंद्रपाल यादव आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »