Commendable Work : पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल मिले, 86 लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
सर्विलांस एवं स्वाट टीम जनपद अमेठी द्वारा खोये हुए विभिन्न कंपनियों 86 मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये) बरामद करके उनके धारकों को सुपुर्द किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व स्वाट टीम अमेठी द्वारा जनहित में अथक प्रयास करके खोये हुए विभिन्न कंपनियों के 86 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । 
उक्त मोबाइल फ़ोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिये गये थे जिनकी कुल कीमत लगभग 13,00,000/- रुपये है जो आज को सभी मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये हैं ।
बरामद करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी नि0 बृजेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 पवनेश कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 अजय प्रकाश सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
5. हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
6. हे0का0 आलोक सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
7. का0 बृजेश सिंह सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
8. का0 कपिल सिंह सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
9. का0 मनीष सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
10. का0 शिवराम स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
11. का0 जय हिन्द स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
12. का0 सिकन्दर खान स्वाट टीम जनपद अमेठी ।

