Village Council : जीवित मतदाताओं के नाम विलोपन सूची में डालने की डीएम से शिकायत
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
पंचायत चुनाव को देखते हुए गांव गांव राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वही पक्ष विपक्ष में शाह और मात का खेल भी शुरू होता दिख रहा है। मामला जिले की शाहगढ़ विकास क्षेत्र के बहोरखा गांव का सामने आया है।
ताजा प्रकरण में विकास खंड शाहगढ़ के ग्राम पंचायत बहोरखा के पूर्व प्रधान व पूर्व बीडीसी सहित अन्य लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम पंचायत के 191 जीवित मतदाताओं के नाम विलोपन सूची में डालने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मतदाताओं को मताधिकार दिलाने का अनुरोध किया है ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम संजय चौहान ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रदेश में आगामी कुछ ही महीनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी होने के बाद बड़े पैमाने पर खामियां उजागर हुई है।
ग्राम पंचायत बहोरखा के पूर्व प्रधान विजय प्रकाश यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कंसराज यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय भान सिंह ने जिलाधिकारी संजय चौहान से मिलकर अपनी ग्राम पंचायत के 191 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने की शिकायत दर्ज कराई है। डीएम संजय चौहान को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम प्रधान के विपक्षी मतदाताओं के नाम कटने से सभी मतदाता मताधिकार से वंचित रखने की साजिश है ।
जानकारी के अनुसार बसपा के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष तहसील के अधिवक्ता कलेक्ट्रेट कर्मी सहित सपा भाजपा व कांग्रेस के संगठन में सक्रिय लोगों के नाम परिवार सहित गायब कर दिए गए हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम संजय चौहान ने एसडीएम बीडीओ सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर मतदाता सूची में मिल रही गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

