CRIME NEWS : शौच के लिए निकले युवक की धारदार हथियार से हमला, हुई मौत
1 min read

रिपोर्ट – विजय कुमार यादव
अमेठी, उत्तर प्रदेश ।
मंगलवार की रात मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिंडारा ठाकुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब शौच के लिए घर से बाहर निकले एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटित इस घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रत्नेश देर रात शौच के लिए घर से बाहर गया था, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में रत्नेश बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया।
जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रत्नेश मिश्रा ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी अपर्णा रजत कौशिक एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सीओ अतुल सिंह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों से से वार्ता करते हुए प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों और हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
शव रखकर सड़क जाम, तहसीलदार के आश्वासन पर खुला जाम
युवक की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को सड़क पर देखने को मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण गौरीगंज–मुसाफिरखाना रोड पर शव रखकर धरने पर बैठ गए, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौरीगंज–मुसाफिरखाना रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के साथ-साथ आसपास के कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा, सुरक्षा और अन्य मांगें रखीं।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार राहुल सिंह ने परिजनों की मांगों पर उन्हें आवासीय पट्टा दिलाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलाने तथा विवादित जमीन के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव हटाकर सड़क जाम खोल दिया और प्रदर्शन समाप्त कर अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
छः नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
इस हत्याकांड में छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

