Felicitation Ceremony : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने एसडीएम और विद्यालय प्रबंधक को किया सम्मानित
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, तहसीलदार अभिषेक यादव और विद्या कलश स्कूल के प्रबंधक को सम्मानित किया।
बीते 10 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन की यात्रा अमेठी पहुंची थी। जनपद मेंं कादू नाला शहीद स्थल पर कार्यक्रम के साथ ही जनपद में एक यात्रा का आयोजन किया गया था।
इस यात्रा में कई जनपदों से आए संगठन के सदस्य शामिल हुए थे। जिला संगठन के उपाध्यक्ष परमानंद मिश्रा ने बताया कि यात्रा में सहयोग देने के लिए सहयोग देने वालों को सम्मानित कर रही है।
इसी क्रम में बुधवार को सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह और अमेठी के जिला उपाध्यक्ष परमानंद मिश्रा ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और तहसीलदार को सहयोग के लिए सम्मानित किया। संगठन ने विद्याकलश स्कूल खानापुर चपरा के प्रबंधक आलोक तिवारी को भी सम्मानित किया।

