Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) संसार रूपी भवसागर पार करने का माध्यम है – शांतनु जी महराज

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र ।

श्रीमद भागवत कथा इस संसार रूपी भवसागर पार करने का सबसे सुगम माध्यम है यह अमृत वचन तिलोई के पूरे दान सिंह बैस गांव में आयोजित कथा सुनाते हुए व्यक्त किए।

कथा के प्रथम दिवस के अवसर पर पूज्य शांतनु जी महाराज जी नें कहा कि इस संसार को भवसागर कहा गया है क्योंकि जिस प्रकार सागर के दो छोर होते हैं परन्तु दिखता एक ही है उसी प्रकार जन्म और मृत्यु भी इस संसार रूपी सागर के दो छोर हैं जिसमें जन्म तो दिखता है परन्तु मृत्यु किसकी कब होगी यह किसी को पता नही।

इसलिये इस संसार को भवसागर कहा गया है। और भागवत जी की कथा इस संसार सागर से पार जानें की नौका है। जिस पर बैठकर संसार का सामान्य मनुष्य भी भगवान के परमपद को प्राप्त कर सकता है।

कथा व्यास नें कहा जो भगवान का है। वही भागवत है पूरी भागवत की कथा में समय – समय पर भगवान के भक्तों की कथा सुनाया गया है। महाराज जी ने कहा कि भागवत जी की कथा को सप्ताह ज्ञान यज्ञ कहते हैं। क्योंकि इसमें अपने अज्ञान की आहुति देकर भगवत तत्व को जाना जा सकता है।

श्रीमदभागवत में सूत जी महाराज शौनकादि ऋषियों को कथा सुना रहें हैं। शौनक ऋषियों नें सूत जी से भगवत प्राप्ति का सबसे सरल उपाय पूछा तो सूत जी नें सभी शास्त्रों के सार रूप में श्रीमदभागवत की कथा सुनाई। जो इस कलियुग के ताप को शान्त करके मुक्ति दिलानें में सर्वथा सक्षम है। क्योंकि व्यक्ति का जीवन दीर्घ हो या न हो दिव्य होना चाहिये। हमारा जीवन सफल हो या न हो सार्थक अवश्य होना चाहिये।

नारद जी नें कहा कि भक्ति ज्ञान व वैराग्य एक दूसरे के पूरक है और ये सब भागवत जी की कृपा से प्राप्त होता है । शौनकादि ऋषियों नें नारद जी को हरिद्वार में गंगा जी के पावन तट पर कथा सुनाई है शौनक जी नें कहा कि भागवत जी के श्रवण मात्र से व्यक्ति का पाप ताप नष्ट हो जाता है। इस सिद्धान्त के उदाहरण स्वरूप शौनक जी नें नारद जी को अजामिलोपाख्यान सुनाया है।

सभी श्रोता समाज महाराज जी के श्री मुख से कथा का श्रवण करके आनंदित हो उठा।कथा श्रोताओं में प्रमुख रूप से राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,सुधांशु शुक्ल जिलाध्यक्ष भाजपा,राकेश सिंह विधायक गौरीगंज,अंकित पासी प्रमुख सिंहपुर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भव्य कलश यात्रा में हजारों महिलाएं व पुरुष हुए शामिल

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन से पूर्व सुबह नौ बजे कथा स्थल से बाजे गाजे के साथ हजारों भक्तों की भीड़ कथा व्यास शांतनु महराज की अगुवाई में और कथा यजमान अर्चना सिंह ब्लाक प्रमुख तिलोई और पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह के साथ हजारों की संख्या में भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।यह कलश यात्रा कथा स्थल से जमुरवा स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शनोपरांत मंदिर परिसर में स्थित सगरा से जल भरकर पुनः यात्रा कथा स्थल पहुंची।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »