ROAD ACCIDENT : बस की चपेट मे आने से बाइक पर सवार दो लोगो की मौत
1 min read

रिपोर्ट – रजनीश सिंह
अमेठी।
जिले के जगदीशपुर अंतर्गत बीती रात तेज रफ्तार आ रही अज्ञात बस की चपेट मे आने बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
भाले सुल्तान शहीद स्मारक (वारिसगंज) थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित रानीगंज बाजार के समीप घटना उस वक्त घटी जब बीती रात हुसैन मुज्तबा उम्र लगभग 60 वर्ष अपने साथी अमीरूल हसन उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी असंद्रा थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी जो बाइक द्वारा जाते समय तेज रफ्तार आ रही बस की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्यवाई जारी है।