RUMORS : अमेठी में ड्रोन से चोरी की अफवाहों ने मचाई हलचल, पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
1 min read

विशेष रिपोर्टर – रवि नाथ दीक्षित
अमेठी ।
हाल ही में अमेठी जनपद में ड्रोन के जरिए चोरी होने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प जैसे प्लेटफॉर्म पर फैली इन अफवाहों ने ग्रामीण इलाकों में डर और भ्रम का माहौल पैदा कर दिया। कई गांवों में लोग पूरी-पूरी रात जागकर अपने घरों और खेतों की रखवाली करते रहे।
हालांकि, अमेठी पुलिस ने इन खबरों को पूरी तरह से झूठा और निराधार करार दिया है। पुलिस के मुताबिक जिले में ड्रोन से चोरी की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है।
ड्रोन चोरी की अफवाहों पर पुलिस की कार्रवाई
अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए अमेठी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है।थाना और कोतवाली प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गांवों और कस्बों का दौरा कर रहे हैं।लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है कि “ड्रोन से चोरी की घटनाएं केवल अफवाह हैं, किसी के बहकावे में न आएं।”ग्रामीणों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
अमेठी में बनेगा ड्रोन संचालकों का डाटा
जिले में ड्रोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रशासन ने एक और कदम उठाया है। अब ड्रोन संचालकों का डाटा तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में कोई भी ड्रोन अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल न हो सके और उनकी मॉनिटरिंग की जा सके।
https://youtu.be/mO3B-i7S2Xc?si=2OfYgn3bb9_sdA8C
सोशल मीडिया पर अफवाहों का असर
सूत्रों के मुताबिक ड्रोन से चोरी की अफवाह को फैलाने में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प ग्रुप्स पर इन अफवाहों ने लोगों को डर और असमंजस में डाल दिया।
पुलिस ने कहा है कि “सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर परखें। झूठी खबरें फैलाना कानूनी अपराध है।”
पुलिस की अपील……..
1.अफवाहों पर ध्यान न दें।
2.बिना जांचे-परखे सोशल मीडिया पर कोई सूचना साझा न करें।
3.किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
अमेठी में फैली ड्रोन चोरी की खबरें सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं। पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भरोसा दिला रही है कि जिले में शांति और सुरक्षा पूरी तरह नियंत्रण में है।