Appointment Letter Distribution : डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 23 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी उप्र ।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके उपरांत जनपद अमेठी के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं जिलाधिकारी संजय चौहान ने जनपद अमेठी की चयनित 23 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण एवं संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज अगर यह भर्ती पारदर्शी तरीके से ना हुई होती तो साधारण परिवार से आने वाले बच्चों का चयन नहीं हो पाता, यह मुख्यमंत्री के निष्पक्ष और कुशल कार्य प्रणाली का ही परिणाम है कि जो जितनी मेहनत कर रहा है उसे उसका फल मिल रहा है, आप सभी लोग अपने पद के दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ अरविंद कुमार, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र गौतम, रूपेश कुमार, शिवानी दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी व नव चयनित मुख्य सेविकाएं उपस्थिति रही।
इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र पाने वालों में प्रगति जायसवाल, शालिनी जायसवाल, पूनम पांडेय, सरोज यादव, आंचल, मंजरी, प्रिया, सौम्या त्रिपाठी, साधना, जागृति देवी, नीलम यादव, प्रियंका यादव, ज्योति सागर, रचना यादव, ज्योति यादव, लक्ष्मी, अर्चना यादव, संगीता यादव, संगीता, निशा गौतम, सरिता सिंह, प्रीतमा व सृष्टि सिंह के नाम शामिल है।