CRIME NEWS : दिनदहाड़े हुई खौफनाक वारदात… नकाब पोशों का कहर !
1 min read

रिपोर्ट-विजय कुमार यादव
अमेठी।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मानशाहपुर गांव में कमलेश मौर्य के घर में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने अवैध असलहे के दम पर महिला को घर में घुसकर बंधक बनाया और घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना उस समय सामने आई जब महिला का बेटा स्कूल से लौटकर घर पहुंचा और मां को बेहोशी की हालत में देखा। इसके बाद पीड़िता की बेटे ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पीड़िता के अनुसार, बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध है ।परिजन घर के बाहर थे लेकिन किसी ने देखा नही है।फिलहाल घटना की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।