Double Murder : दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड से सनसनी, चाचा ने भतीजे व उसकी माँ की कर दी हत्या
1 min read

REPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रुदौली गांव में दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई।घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है। जहां रंजिश के चलते चाचा ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने भतीजे व उसकी मां को धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी।सूचना के बाद एस पी सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रुदौली गांव में पहले से चल रही जमीनी विवाद के कारण रंजिश के चलते धान के खेत में दवाई छिड़कने को लेकर उत्पन हुए विवाद में धान की निराई करने गई रामा देवी पत्नी उदय राज व उनके पुत्र आकाश पुत्र उदय राज के ऊपर देवर ने परिजनों के साथ कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें आनन फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने रामा देवी पत्नी उदय राज उम्र 45 वर्ष व उनके पुत्र आकाश पुत्र उदय राज उम्र 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर सीओ अतुल सिंह मय कोतवाली पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे।सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तार के संबंध में पुलिस की टीमें गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।