Blind Murder Revealed “पत्नी की हत्या में छुपा था अंधे कत्ल का राज, पति निकला खूनी !”
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
इलायची हत्याकांड में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बार-बार बयान बदलने से परेशान पुलिस आखिर कुबूल कराने में कामयाब हो गई और पति ही पत्नी का हत्यारा निकला। उसे आलाकत्ल ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पांच दिनों से चल रहे महिला की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस सुलझाने में कामयाब रही।
जनपद के थाना जामो क्षेत्र में हुई एक महिला की रहस्यमयी हत्या ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। सुराग का एक भी सिरा नहीं था, कोई चश्मदीद नहीं, और न ही कोई प्रत्यक्ष कारण। मामला पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर का था। लेकिन जामो पुलिस की सतर्कता और सूक्ष्म छानबीन के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया।
जिस पर सबसे कम शक था, वही निकला खूनी। पति ने ही ब्लेड से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी और फिर मासूम बनकर पुलिस के सामने खड़ा रहा। अब आरोपी सलाखों के पीछे है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया आलाकत्ल (ब्लेड) भी बरामद कर लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
जिले थाना जामो अन्तर्गत ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा में में 01 अगस्त को एक महिला का शव मिलने की सूचना थाना जामो पर प्राप्त हुई थी । थाना जामो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया व मृतका की पहचान इलाइची देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी दादू मंगता निवासी फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा थाना जामो जनपद अमेठी के रूप में हुई थी । फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था ।
मृतका के पति दादू मंगता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जामो पर मु0अ0सं0 170/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे ।
साक्ष्य संकलन में हुई तथ्यों की जानकारी
मृतका के पति द्वारा दिये गये बयानो में उलझी थाना जामो पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के दौरान मृतका के शव के पास से बरामद ब्लेड के रैपर (KLEEN SHAVE PREMIUM STAINLESS) के संबन्ध में आसपास के लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की जा रही थी । पूछताछ के दौरान गौरा चौराहे के दुकानदार सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि इस कंपनी का ब्लेड मैं पिछले हफ्ते से बेच रहा हूं ।
बीते 31जुलाई की शाम को दादू मंगता निवासी फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा मेरी दुकान पर आया था जो पान, सुपारी, राजश्री(गुटखा) के साथ ब्लेड भी खरीद कर ले गया था । दादू मंगता ज्यादातर मेरी दुकान से सामान ले जाता है इसलिये मैं उसे अच्छी तरह से जानता पहचानता हूं । पूछताछ के क्रम में बगल के डेरे में रहने वाले धर्मेन्द्र मंगता ने बताया कि घटना की रात मैं शौंच के लिए बाहर गया था तभी देखा कि दादू की पत्नी आगे-आगे जा रही थी जिसके पीछे-पीछे दादू मंगता रोकने व मनाने का प्रयास कर रहा था ।
कुछ देर बाद दादू जब वापस लौटा तो अकेले ही था उसकी पत्नी उसके साथ में नहीं थी । मृतका के पति दादू द्वारा पुलिस को बताया गया था कि वह शाम 05 बजे वारिसगंज बाजार गई थी किन्तु वापस नहीं आयी जब कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के लोगों द्वारा दिये गये बयानों से यह स्पष्ट हो गया कि मृतका बाजार गई ही नहीं थी, उस शाम उसने कबाड़ बेचा और उसके पैसे लेकर अपने घर आ गई थी । मृतका के पति द्वारा दिये गये बयान विरोधाभाषी एवं असत्य पाये गये ।
आखिरकार घटना के सम्बन्ध में मृतका के पति ने किया कुबूल
जांच के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर मृतका के पति दादू मंगता उर्फ काने पुत्र विफई मंगता निवासी ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दादू ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बाहर से लेकर आया था जिससे बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात में मीट धुलने व बनाने के लिये मेरा झगड़ा हो गया था जिससे नाराज होकर वह डेरे से निकल कर जाने लगी थी ।
जिसको मनाने के लिए मैं उसके पीछे-पीछे जाने लगा । कुछ दूर जाने के बाद मैं उसका हाथ पकड़कर वापस डेरे में चलने के लिये जिद करने लगा तो वह मुझे गाली देने लगी । इससे पहले भी वह मुझसे अक्सर विवाद करती रहती थी व मेरी इज्जत नहीं करती थी और न ही मेरा कहना मानती थी । मेरे मना करने के बावजूद भी डेरे से बाहर निकल जाती थी ।
जब वह मेरा हाथ छुड़ाकर जाने लगी तो मुझे लगा कि वह मुझे छोड़कर जाना चाहती है यह बात उसे अच्छी नहीं लगी तब उसने सोचा कि क्यों न इसे समाप्त कर दूं । तभी वह उसे गिराकर उसके सीने पर अपना घुटना रख दिया जिससे वह बेहोश हो गई उसके बाद उसने अपनी जेब में रखी ब्लेड को उसके गले पर चला कर गला काट दिया था तथा उसके सीने को घुटने से दबाये रखा था जिससे वह थोड़ी देर बाद हिलना डुलना बंद हो गई तब उसे विश्वास हो गया कि वह मर गई है ।
कोई उस पर शक न करे इसलिये उसने मृतका के कपड़े इधर-उधर सरका दिया था तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर ब्लेड को छिपाकर रख दिया था और चुप चाप डेरे में चला गया था । अभियुक्त द्वारा किसी को भी अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना नहीं दी गई थी, सुबह के समय भी जब आसपास के लोगों द्वारा शव को देखा गया तब भी पति द्वारा पुलिस को सूचना न देकर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही जाने लगी ।
आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद ब्लेड घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 170/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना जामो जनपद अमेठी ।
घटना अनावरण में शामिल पुलिस टीम
1. विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जामो जनपद अमेठी ।
2.उ0नि0 दिवाकर थाना जामो जनपद अमेठी ।
3.हे0का0 जितेन्द्र यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।
4.हे0का0 अजय सोनकर थाना जामो जनपद अमेठी ।
5.का0 अतुल यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।
6.का0 अरुण कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।