Hi-tech Village : अमेठी के बैसड़ा गांव का हाईटेक तरीके होगा विकास
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
NEWS AMETHI।
योगी सरकार जिले के विकासखंड भेटुआ के बैसड़ा गांव को हाईटेक गांव के रूप में विकसित करेगी इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी संजय चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि गांव में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, कृषि हेतु पट्टा, शुद्ध पेयजल, अमृत सरोवर, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बैसड़ा गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है गांव में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, कृषि हेतु पट्टा, शुद्ध पेयजल, अमृत सरोवर, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बैसड़ा गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसको लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान द्वारा आज बैसड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि विगत दिनों हुए अग्निकांड में इस गांव के 16 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा दैवीय आपदा के तहत रुपए 4 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है जिससे यह 16 लोग मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हो गए जिसमें इनको मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त दी जा चुकी है।आवास के साथ ही इन लोगों को शौचालय की भी सुविधा दी जाएगी।
साथ ही इन लोगों को सोलर रूफटॉप, कैटल शेड, बायोगैस प्लांट की भी सुविधा दी जाएगी साथ ही इस गांव को पुनर्वासित किया जाएगा जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से इस गांव में नए सिरे से कॉलोनी विकसित की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि भूमिहीन परिवारों को कृषि आवंटन योजना के तहत कृषि पट्टा भी दिया जा रहा है।
विधायक निधि योजना से यहां पर सोलर लाइट लगवाई जाएंगी, जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल परियोजना से हर घर नल की सुविधा उपलब्ध कराते हुए शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है तथा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को भी पुनः मरम्मत कराया जाएगा, इसके साथ ही जल भराव की समस्या को देखते हुए क्षेत्र पंचायत योजना से तालाब को खुदवा कर अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा, ओपन जिम, सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को देकर उनका जीवन बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह गांव पूरी तरह से जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला गांव बनेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक इस प्रकार की सुनियोजित कॉलोनी कहीं और विकसित नहीं की गई है अमेठी के बैसड़ा गांव को शासन की सभी योजनाओं से अच्छादित करते हुए सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।