School Open : स्कूल चलो अभियान: बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, मिले स्वादिष्ट पकवान
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
ग्रीष्मावकाश के उपरांत जिले में मंगलवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के द्वितीय चरण की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई। इस अवसर पर जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों में नामांकित करीब 1.25 लाख बच्चों के सापेक्ष लगभग 72,000 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। प्रथम दिन को एक उत्सव का रूप देते हुए विद्यालयों को विशेष रूप से सजाया गया।
स्कूल परिसर को फूलों, पत्तों, रंगोली, झाड़ियों और गुब्बारों से आकर्षक रूप में सजाया गया, जिससे बच्चों में नए सत्र के प्रति उत्साह देखने को मिला। बच्चों का पारंपरिक तरीके से रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया, जिससे वे विशेष और आत्मीय महसूस कर सकें। दोपहर में बच्चों को मध्याह्न भोजन में विशेष रूप से स्वादिष्ट एवं रुचिकर व्यंजन परोसे गए।
यह न सिर्फ पोषण की दृष्टि से लाभकारी रहा, बल्कि बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति को बढ़ाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि अभिभावकों के सहयोग से शिक्षकों द्वारा शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरणा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को बच्चों के लिए आनंददायक और सीखने के अनुकूल माहौल देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।