CONVENTION : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन में चुने गए कपिलेश यादव अध्यक्ष, देवांशु सिंह मंत्री
1 min read
REPORT BY LOK REPOERTER
AMETHI NEWS।
शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन और चुनाव कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम परिसर में हुआ। अधिवेशन में सांगठनिक सत्र के बाद शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल रसीद, महामंत्री रमाकांत मौर्य और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पूरी कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ है।कपिलेश यादव को अध्यक्ष और देवांशु सिंह को मंत्री चुना गया है। इन्द्र पाल गौतम को दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संरक्षक चन्द्र हास सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव भारती और पर्यवेक्षक द्वय अवधेश मिश्रा और मीरा गुप्ता ने मां वाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवेशन की शुरुआत की।
सांगठनिक सत्र में अध्यक्ष कपिलेश यादव, मंत्री देवांशु सिंह और कोषाध्यक्ष इन्द्र पाल ने संगठन की ओर से शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों, उपलब्धियों के साथ आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
ज्ञान चंद पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविशंकर द्विवेदी, सोमप्रकाश और रेशमा सिंह को उपाध्यक्ष, सुनील कुमार पाल, प्रमोद मिश्रा और रीता यादव को संयुक्त मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया है। विनोद कुमार गौतम को लेखाकार और हरि गुलाम वर्मा को आडीटर बनाया गया है।
अधिवेशन के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय की कार्यप्रणाली पर शिक्षक नेताओं ने तीखे सवाल उठाए और अधिकारियों की दलाली और उनका बस्ता ढोने वाले लोगों से शिक्षकों को दूर रहने की सलाह दी और कहा सभी शिक्षक समय से विद्यालय जांए और बच्चों के बीच कक्षा शिक्षण कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करें। भ्रष्ट अधिकारियों से डरने की जरूरत नहीं है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन संगठन के संघर्षों की देन है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री रमाकांत मौर्य ने कहा कि अब तक की सभी लोकतांत्रिक सरकारों ने शिक्षकों को छलने का काम किया है। पुरानी पेंशन बहाली की बहाली जो सरकार करेगी, शिक्षक और कर्मचारी उसके साथ खड़ा होगा।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने बेसिक शिक्षा विभाग की वर्तमान स्थिति के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी और शिक्षकों को अपनी ड्यूटी और कक्षा शिक्षण के प्रति ईमानदार रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दो नामचीन बिचौलिए कार्यालय चला रहे हैं। निरीक्षण का उद्देश्य सकारात्मक होने के बजाय भ्रष्टाचार के बल पर पैसे कमाना हो गया है। अधिवेशन का संचालन उमेश त्रिपाठी और अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्र अ चंद्रहास सिंह ने की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, शिव सिंह,मंत्री विनय कुमार,अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव , दिलीप कुमार यादव, रंजीत यादव , राघवेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, ऊषा सिंह, अवनीश वर्मा, विजय प्रताप, गणेश प्रसाद शर्मा, शिवकरन गुप्ता, लालती देवी, ऊषा सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, प्रहलाद गौतम, संतोष शुक्ला, शशि सिंह, अखिलेश सिंह रविशंकर दूबे, राजीव रंजन,मो रऊफ, आशुतोष पाण्डेय, निरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से प्रभावित हुआ नामांकन, परिषदीय विद्यालयों में कम हुए बच्चे
अधिवेशन में बच्चों के नामांकन को लेकर स्कूलों में आ रही समस्या पर खासी चर्चा हुई। हर गांव में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धड़ल्ले से संचालित हैं। अधिकारी इन स्कूलों को बंद कराने के मामले में पूरी तरह मौन हैं। पिछले शैक्षिक वर्ष में कक्षा पांच और कक्षा आठ पास आउट बच्चों की संख्या के सापेक्ष नामांकन का गैप समाप्त करने को अधिकारियों की ओर से नोटिसें जारी की गई हैं। शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त है।