FORGERY : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 93/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में प्रकाश में आये/वांछित 08 अभियुक्त/अभियुक्ता अरूण कुमार मिश्रा पुत्र राम बलवान मिश्रा निवासी पूरे गंगाधर मजरे टिकरिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष, दिलीप कुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष, अनिल पुत्र औसान निवासी पूरे दूबर मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष को नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास से समय करीब 08.55 बजे दिन में एवं सफारी कार सं0 यूपी 32 ईवी 1020 पर सवार दिनेश कुमार पासी पुत्र सियाराम निवासी मठिया कंचनगिरी मजरे रिछौरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, वेद नारायण पाण्डेय पुत्र साहस नाथ पाण्डेय निवासी गंगादास कुटी मजरे जमुरवा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 37 वर्ष, अश्वनी तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी निवासी पूरे लाल शाह मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष, सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामदेव मौर्या निवासी भेलाई कला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष एवं रूची सिंह पुत्री चन्द्रभान सिंह निवासी राजापुर मजरे उमराडीह थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को नहर पुलिया मटेरवा चौराहे के पास से समय करीब 10.20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । चालक दिनेश कुमार पासी उपरोक्त से गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा सका । तलाशी से अभियुक्त सुरेश कुमार मौर्या के कब्जे से 01 लैपटाप मय चार्जर बरामद हआ । गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।