CRIME NEWS : गोली मार कर युवक को किया घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
जिले के थाना जगदीशपुर अंतर्गत बीती रात मामूली कहासुनी के दौरान मामला इतना गंभीर हो गया कि युवक पर फायर झोंक दिया जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए घायल युवक को सीएचसी मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इटरौर निवासी इरफान अहमद जो अपने घर के पास रास्ते में खडा था कि कुछ लोग आकर बहस करने लगे मामला इतना बढ गया कि गाली-गलौज के उपरांत हमलावरों मे तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया जिससे इरफान घायल होकर चीखने चिल्लाने लगा। चीख पुकार सुनकर जब तक वहां आसपास के लोग पहुंचते हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से रफू चक्कर हो चुके थे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पडे युवक को उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि गोलीकांड के पांच नामजद व दो अज्ञात हमलावरों में दो को हिरासत मे लेकर अन्य की तलाश जारी है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।