THUNDERBOLT : आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
यूपी के अमेठी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इमरती (जंगल रामनगर) गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को 65 वर्षीय प्रभावती पर खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिर गई।घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना दोपहर के समय की है।
मौसम अचानक खराब हो गया था।आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज गर्जना के साथ बिजली चमक रही थी। प्रभावती उस समय खेत में अकेली थीं। आसपास कोई नहीं होने के कारण उन्हें तुरंत मदद नहीं मिल सकी।
कुछ देर बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट मिल गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।मृतका प्रभावती जसवंत सिंह की पत्नी थीं।